Saturday, December 12, 2009

बिजली बचत करना एक प्रकार से बिजली का उत्पादन करनाः गणेशन

सिरसा, दिसबरः बरनाला रोड़ स्थित बिजली घर परिसर में आज तीन दिवसीय ऊर्जा संरक्षण मेले का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे.गणेशन बतौर मुチयातिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में दक्षिण हरियाणा विनुत प्रसारण निगम के कार्यकारी अभियंता आरके जैन के अलावा तमाम कार्यकारी अभियंता, उप मंडल अभियंता, कनिष्ठ अाियंता व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुチयातिथि जे.गणेशन ने कहा कि ऊर्जा की बचत प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऊर्जा का उत्पादन का कम है और खपत कही अधिक। उन्होंने कहा कि ऊर्जा उत्पान के संसाधन सीमित है। इसी कारण ऊर्जा की लागत काफी आती है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने दैनिक दिनचर्या में बिजली बचत करव् तो वह एक प्रकार से बिजली का उत्पादन करता है। मुチयातिथि श्री गणेशन ने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वे ऊर्जा संरक्षण को अपनी जीवनचर्या में शामिल करव् और इस बारे में ओरों को भी अवगत करवाएं। इस मौके पर विनुत निगम के कार्यकारी अाियंता आरके जैन ने विनुत निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामान्य बल्बों के स्थान पर सीएफएल का प्रयोग किया जाना चाहिए। सीएफएल के प्रयोग से बिजली बचत में कारगर ढंग से लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को कम बिल भरना पड़ता है वहीं अधिक लोगों तक बिजली की सुविधा पहुंच पाती है। उन्होंने विनुत उपकरणों का जरुरत न होने पर उपयोग न करने की सलाह दी।

गरीब के सिर से छत नही हटनें दी जाएगी : शर्मा

सिरसा, दिसबर : किसी भी गरीब के सिर से छत नही हटनें दी जाएगी ओर न ही बेघर होने दिया जाएगा। यह बात जिला कांग्रेस प्रधान होशियारी लाल शर्मा ने मोहल्लाा थेड़ निवासियों को कही। उल्लेखनीय है कि पुरातत्व विभाग द्वारा मौहल्लाा थेड़ पर रहने वाले सैकड़ों परिवारों को मकान खाली करने के लिए नोटिस जारी किए है, जिससे संबधित लोगों में भारी बेचैनी व्याप्त है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों हमेशा गरीबों को बसाने की रही है और हुड सरकार भी आम आदमी के हितों की चौकसी से सुरक्षा कर रही है। जिला कांग्रेस प्रधान ने कहा कि मौहल्लाा निवासियों को आए विभागीय नोटिसों बारव् मुチयमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड को बताकर सारव् हालात की उनको जानकारी दी जाएगी और इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा, ताकि भविष्य में यहा रह रहें लोगों को किसी प्रकार की परव्शाानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि हुड सरकार प्रदेश के जनजन की भावनाओं के अनुरूप ही कार्य कर रही है और सरकार कोई भी ऐसा काम करने से परहेज करव्गी, जिससे आम आदमी के हितों को ठेस पहुॅचें और उसके गुजरबसर में व्यवधान हो।

फैट्री लगाने हेतू दीपेंद्र ने कंपनी प्रबंधन से मिल किया था हरियाणा के लिए आग्रह

चंडीगढ़, दिसंबर: बिजली हब के रूप में विकसित हो रहे झाड़ली में जे.के महालक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड ने सीमेंट फैट्री लगाने का निर्णय लिया है। कपनी ने यह निर्णय रोहतक के सांसद श्री दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की विशेष पहल पर लिया है।
हालांकि जे.के लक्ष्मी सीमेंट की यह सीमेंट फैट्री किसी और राज्य में स्थापित की जानी थी लेकिन सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से कंपनी को मिली उत्साहपूर्ण प्रेरणा के बाद आखिरकार जे.के. इंडस्ट्रीज ने सीमेंट फैट्री की यह यूनिट अन्यत्र कहीं लगाने की बजाय झज्जर जिले के झाड़ली क्षेत्र में लगाने का निर्णय लिया है। कंपनी के निदेशक एस. चौकसे ने सांसद को कंपनी के इस निर्णय से अवगत कराया है। श्री चौकसे ने कहा कि निश्चित तौर पर वर्तमान समय में हरियाणा प्रदेश देश के विकसित राज्यों में से एक है तथा ऐसे में उनकी इंडस्ट्री हरियाणा में स्थापित होना उनके लिए भी गौरवपूर्ण रहेगा।
गौरतलब है कि करीब तीन वर्ष् पूर्व तक झाड़ली का जो क्षेत्र वीरान नजर आता था अब वह तेजी से विकसित हो रहा है। बिजली उत्पादन की दो परियोजनाएं झाड़ली क्षेत्र में ही लग रही हैं। हाल ही में इस दिशा में बीती पांच दिसंबर को ही सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने निजी रूचि रखते हुए कंपनी प्रबंधन के साथ इस क्षेत्र में इंडस्ट्रीज स्थापित करने के लिए लंबीबीतचीत की थी। युवा सांसद के प्रोत्साहन व प्रदेश में औनोगिक विकास की पर्याप्त संभावनाओं के मद्देनजर जे.के. प्रबंधन ने सीमेंट फैट्री स्थापित करने के मामले में कोई देरी नहीं की।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने झाड़ली में जे.के. लक्ष्मी सीमेंट फैट्री स्थापित होने के निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि तमाम हरियाणा औनोगिक विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें पत्र लिखकर अपने इस निर्णय की जानकारी दी है।

Tuesday, December 8, 2009

13 अवैध कालोनियों को जल्द मिलेगी वैधता

सिरसा, गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के सद्‌प्रयासों से शहर की 13 अवैध कॉलोनियों को जल्द ही वैधता मिलने जा रही है। वैधता मिलने के बाद यह कॉलोनियां नगर परिष्द के अधीन हो जाएगी और इनमें विकास की गंगा बहेगी। गोपाल कांडा ने चुनाव के समय अपने जनसंपर्क के दौरान कॉलोनीवासियों से वायदा किया था कि वे उनकी कॉलोनियों को वैधता प्रदान करवाने की पुरजोर कोशिश करव्ंगे और श्री कांडा ने अपने आश्र्वासन को पूरा कर दिखाया है। जिन कालोनियों को वैधता मिलेगी उनमें फ्रेंडस कॉलोनी,महावीर कॉलोनी,प्रेमनगर,जनकल्याण कॉलोनी, विष्णुपुरी कॉलोनी, शांतिनगर, प्रीत नगर,जेई कॉलोनी, गणेश विहार,शक्ति नगर,चारगढ़पट्‌टी, ढ़ाणी बिलासपुर (सुख सागर, प्रीत सागर,प्रीत नगर)हैं।

चौटाला ने ऐलनाबाद को अशुभ माना: कांडा

सिरसा, दिसबर। गृह एवं उनोग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने वाले लोगों को अपने गिरव्बां में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के आरोपों में दम नहीं है। चौटाला द्वारा राज्य सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जनमत और बहुमत सरकार के साथ है। ऐसे में जनता द्वारा नकारे जा चुके नेताओं को ऊलजलूल बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। अपने कार्यालय में जन परिवाद सुन रहे गृहराज्यमंत्री गोपालकांडा ने कहा कि ऐलनाबाद का उपचुनाव एक बार फिर बता देगा कि जनता किसके साथ है। गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा चंद सालों में ही विकास के मामले में नंबर वन बन जाएगा और यह सब कुछ कांग्रेस सरकार और मुチयमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सोच का ही कमाल होगा। गृह एवं उनोग राज्यमंत्री ने कहा कि ऐलनाबाद सीट छोड़कर इनेलो प्रमुख ने जनभावनाओं पर कुठाराघात किया है। केवल ६०० वोटों से जीती गई उचाना कलां सीट पूर्व मुチयमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को प्यारी लगी और क्म् हजार वोटों से जीती गई ऐलनाबाद सीट ठुकरा दी। ऐलनाबाद की जनता ने चौटाला परिवार का सदा साथ दिया लेकिन ओमप्रकाश चौटाला ने ऐलनाबाद को अशुभ माना। उन्होंने राज्य के मुチयमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विकासात्मक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही निर्णय देती है। श्री कांडा ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है। जनता ने एक बार फिर मुチयमंत्री हुड्डा के नेतृत्व में विश्र्वास जताया और हरियाणा की धरती पर इतिहास रचा। इस अवसर पर श्री कांडा ने सिरसा जिला के विभिन्न गांवों और कस्बों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर निपटारा किया।

प्रदेश सरकार में चिकित्सका व्यवस्था बिल्कुल पंगु हो चुकी: चौटाला


सिरसा/ ऐलनाबाद। दिसंबर। इनेलो गांव व शहरों में पै्रटिस करने वाले चिकित्सकों, दवाई विक्रेताओं व अन्य चिकित्सकों की समस्याओं को शीतकालीन विधानसभा सत्र में उठाएगी। फिर भी समाधान न हुआ तो इन समस्याओं को इनेलो की सरकार बनने पर पूरी तरह से दूर किया जाएगा। यह विश्र्वास इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली हलके के विधायक अजय सिंह चौटाला ने दिलवाया। वे मंगलवार को ऐलनाबाद हलके के गांव मल्लेकां स्थित एक मैरिज पैलेस में आयोजित चिकित्सक समेलन को संबोधित कर रहे थे। इस समेलन में गांव व शहरों में प्रैटिस करने वाले चिकित्सकों, दवा विक्रेताओं व आरएमपी चिकित्सकों ने भारी संチया में भाग लिया। चिकित्सकों के समक्ष सरकार द्वारा उत्पन्न की जा रही समस्याओं बारव् अजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रेदश सरकार इन चिकित्सकों को बिना वजह परव्शान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में चिकित्सका व्यवस्था बिल्कुल पंगु हो चुकी है और गांवों में आपातकाल में चिकित्सा सहायता पहुंचाने वाले इन चिकित्सकों पर अधिकारियों के माध्यम से लगातार कहर ढाया जा रहा है। विधायक अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पंजीकृत, योग्य व मान्यता प्राप्त डिग्री होल्डर चिकि त्सक के अधीन तीन वर्ष् तक काम करने के बाद इन चिकित्सकों को सरकार द्वारा चिकित्सका पै्रटिस करने अनुमति देने के मामले को इस बार विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा। इसके अलावा दवा विक्रेताओं पर बार बार अधिकारियों द्वारा उत्पन्न करने वाली परव्शानियों के मामले को भी सदन के पटल पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रदेश सरकार को ऐसे चिकित्सकों को प्रैटिस करने की अनुमति प्रदान करने के लिए दबाव बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी इस मांग को नहीं माना तो इनेलो की सरकार बनने पर सभी प्रकार की समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपंजीकृत व आरएमपी चिकित्सकों की समस्याओं को भली भांति समझते हैं और उनकी समस्याओं को हल करवा उनकी जिमेवारी है।

Monday, December 7, 2009

कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफकार्यवाही की जाएगी: कांडा



सिरसा दिसबर। अधिकारी विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्धारित समय अवधि में कार्य को पूरा करवाए। कार्यों में गुणवाा का ध्यान रखा जाए। कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफकार्यवाही की जाएगी। यह बात गृह, उनोग, खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षें में प्रदेश के मुチयमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास के मामले में नई बुलंदियों को छुआ है। विकास की इस गति को हम सबने मिलकर बरकरार रखना है। जो विकास कार्य जारी है उन्हें अधिकारी निर्धारित अवधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करव् ताकि नए कार्यों के मंजूरी प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवाा पर विशेष् ध्यान रखना है और पारदर्शिता भी रखनी है। उनका प्रयास होगा कि प्रदेश सरकार से सिरसा जिला के विकास के लिए अधिक से अधिक धनराशि लाऊं ताकि जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके। श्री गोपाल कांडा ने कहा कि प्रदेश को विकास के मामले में नंबर वन बनाना है इस कार्य में छोटे से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियों ने मिलकर प्रयास करने है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुभाष् यादव, उपमंडलाधीश सिरसा एस.के सेतिया, एसडीएम ऐलनाबाद मनजीत सिंह, नगराधीश बलराज जाखड़,रोडवेज महाप्रबंधक जोगेंद्र सिंह व गोबिंद कांडा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित थे।